• बीएलओ से विशेष अभियान के दौरान बनाई गई वोटों के संदर्भ में ली फीडबैक

Aaj Samaj (आज समाज), Detailed Feedback Regarding New Votes, मनोज वर्मा, कैथल:
भारत निर्वाचन आयोग के रोल ऑब्जर्वर एवं करनाल मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने कहा कि पोलिंग बूथों पर रैंप, पेयजल, लाईट इत्यादि मूलभूत सुविधाएं पूरी होनी चाहिए।

योग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहें, ताकि मतदान के समय सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। आयुक्त राजौंद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थापित बूथों का निरीक्षण करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बीएलओ से बनाई गई नई वोटों के संदर्भ में विस्तृत फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एसडीएम समय-समय पर जिला में बने बूथों का निरीक्षण करते रहे, साथ ही नई वोट बनवाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करते रहे।

उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि वोट बनाते समय पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखा जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो भी गाईड लाईन जारी की गई है उनकी अनुपालना बहुत जरूरी है। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को चाहिए कि वे समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करते रहें।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर एसडीएम कपिल कुमार, देवेंद्र शर्मा, नगराधीश गुरविंद्र सिंह, बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया, बीडीपीओ कंचन लता, सचिव नरेंद्र कुमार, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook