Destruction caused by hurricane tout in Gujarat, PM gave 1000 crores: गुजरात में तूफान ताउते से मची तबाही, पीएम ने दिए 1000 करोड़

0
458

नई दिल्ली। गुजरात चक्रवाती तूफान ताउते से बहुत प्रभावित हुआ है। राज्य मेंताउते सेहुए नुकसान और तबाही का जायजा लेने पीएम मोदी गुजरात पहुंचे। वहांउन्होंने गुजरात को तात्काल राहत के लिए 1000 करोड़ रुपए की राहत सहायता राशि देने की घोषण की। गुजारात मेंइस वित्तीय सहायता राशि की घोषणाकेसाथ ही उन्होंने सभी प्रभावित राज्यों में चक्रवात ताउते के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। पीएम ने बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित क्षेत्र दीव के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने इसी के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। पीएमो की बयान जारी किया गया कि चक्रवात से पैदा हुई परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार प्रभावित राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है और राज्य सरकारों द्वारा नुकसान का ब्योरा भेजे जाने के बाद केंद्रीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।