आज और कल के लिए फिर भारी बारिश की चेतावनी
Shimla Weather 1st July (आज समाज), शिमला: हिमाचल में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने के बावजूद पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि मौसम विभाग ने रविवार से प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी थी लेकिन शिमला सहित कई हिस्सों में पूरा दिन धूप खिली रही। इससे गर्मी और उमस में इजाफा हुआ और लोग परेशान दिखाई दिए। अब प्रदेश मौसम विभाग ने आज और कल तक भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 3 से 6 जुलाई तक यलो अलर्ट है।
रविवार के इतनी बारिश दर्ज की गई
रविवार को पांवटा में 4, मंडी, जोगिंद्रनगर, धर्मशाला, कांगड़ा, धर्मपुर में 1-1 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। शिमला में अधिकतम तापमान 25.7, भुंतर में 33.5, कल्पा में 26.9, धर्मशाला में 28.5, ऊना में 36.2, नाहन में 30.4, सोलन में 30.2, मंडी में 31.2, बिलासपुर में 34.2, हमीरपुर में 33.8, चंबा में 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश शुरू होते ही भूस्खलन की चपेट में आया शिमला
दूसरी तरफ राजधानी शिमला बारिश शुरू होने के साथ ही भूस्खलन की चपेट में आने लगा है। यहां पर कई मामले सामने आ चुके हैं और दर्जनों ऐसे स्थान है जो कभी भी भूस्खलन की चपेट में आ सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार और शिमला प्रशासन ने लोगों को जरूरी हिदायतें जारी कर दी हैं। ताकि किसी भी तरह की जनहानि की संभावना को कम किया जा सके।