भाजपा सरकार में युवा रोजगार को लेकर हताश व परेशान : अरूण पंजाबी

0
334
Desperate and upset about youth employment in BJP government: Arun Punjabi

प्रवीण वालिया, करनाल :

कांग्रेस नेता अरूण पंजाबी ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार देने के नाम पर युवाओं से छलावा कर रही है। आज प्रदेश का युवा रोजगार को लेकर हताश और परेशान दिखाई दे रहा है। बड़े-बड़े सपने और नारा देने वाली भाजपा सरकार लोगों के लिए अच्छे दिनों का नारा लेकर आई थी। मगर भाजपा सरकार लोगों को अच्छे दिन दिखाने की बजाए उन्हें बुरे दिन दिखा रही है।

सरकार युवाओं को रोजगार के वादे को पूरा करने में असफल

अरूण पंजाबी ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी चमर पर पहुंच गई है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के वादे को पूरा करने में असफल रही है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोग ऊब चुके है। प्रदेश में बेरोजगारी बढऩे के साथ ही अपराध में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और व्यापारियों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के साथ-साथ किसान, व्यापारी, कर्मचारी और अब एमबीबीएस स्टूडेंटस भी इस सरकार से दुखी आ चुके है।

एमबीबीएस स्टूडेंटस में रोष पनप रहा

उन्होंने प्रदेश के एमबीबीएस स्टूडेंटस की बात करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से एमबीबीएस स्टूडेंटस सरकार की नई बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रोष जता रहे है। एमबीबीएस स्टूडेंटस की मांग है कि सरकार इस बॉन्ड पॉलिसी को खत्म करे। लेकिन सरकार इस बॉन्ड पॉलिसी को खत्म नहीं कर रही है। जिससे एमबीबीएस स्टूडेंटस में रोष पनप रहा है। यह सरकार अब एमबीबीएस स्टूडेंटस के हितों पर भी कुठाराघात करने में लगी है और उनके डॉक्टर बनने का सपना उनसे छीन रही है। यदि यही हाल रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही जिले के सभी ब्लॉकों में युवाओं को जोडऩे का कार्य तेजी से चल रहा है। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए है।

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव आज सात बजे से शुरू हो चुका

Connect With Us: Twitter Facebook