ईशिका ठाकुर,करनाल:
जिला स्तरीय गीता महोत्सव के दौरान शहर में शोभा यात्रा में भाग लेने वाली सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉक्टर वैशाली शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से गीता जयंती महोत्सव के आयोजन में संस्थाओं व स्कूलों में बढ़चढ़ कर सहयोग दिया भविष्य में प्रशासन को इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने कहा की प्रशासन की ओर से शोभा यात्रा की जिम्मेदारी एसडीएम अनुभव मेहता को दी गई थी। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने का कार्य समाजसेवी रजनीश चोपड़ा ने किया। इस कार्य के लिए एडीसी ने रजनीश चोपड़ा को प्रशंसा पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
गीता जयंती में भाग लेने वाली संस्थाओं को भी किया सम्मानित-ADC
इस अवसर पर करनाल की जानी-मानी सामाजिक संस्था निफा, सिटीजन्स ग्रीवेंसीज कमेटी, भारत विकास परिषद, लक्ष्य जनहित सोसाइटी, पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही लोगों को परिवार पहचान पत्र में आ रही दिक्कतों की शिकायतों पर बात करते हुए अतिरिक्त करनाल जिला उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा ने कहा कि
करनाल की अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉक्टर वैशाली शर्मा से ने कहा कि लोगों को परिवार पहचान पत्र में अलग-अलग परेशानियां आ रही हैं। किसी पहचान पत्र में परिवार की आय गलत डाल दी गई है तो किसी परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार से ज्यादा कर दी गई। जिसके कारण उन लोगों के राशन कार्ड कट गए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में इनकम को ठीक करने के लिए सभी जगह डेस्क बना दिए गए है। लोग भी थोड़ा संयम बनाये रखे और प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने फैमिली ID में सत्यापित आय को मानते हुए उन लोगों के पीले व गुलाबी कार्ड नए बना दिए हैं, जिनकी आय फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से कम है और उनके चिरायु कार्ड भी बन गए हैं। जिन लोगों के कार्ड में आय ज्यादा है, उनके पहले के कार्ड रद्द हो गए हैं। अब मसला यह है कि अधिकतर लोगों की आय फैमिली ID में 1 लाख 80 हजार से कम है।
ये भी पढ़ें : मोटोरोला भी लाया जियो के स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चलने वाले 5जी स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित