Aaj Samaj (आज समाज),”Design a Bookmark” Competition ,पानीपत : आई.बी. (पीजी) कॉलेज के वाणिज्य विभाग की कक्षा एम.कॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “डिजाइन ए बुकमार्क” प्रतियोगिता आयोजित की गई। बुकमार्क कार्ड कागज का एक संकीर्ण टुकड़ा होता है, जिसे आप किसी पुस्तक के पन्नों के बीच रखते हैं ताकि आप किसी विशेष पृष्ठ को आसानी से ढूंढ सके। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर अलग-अलग तरीके से बुकमार्क डिजाइन किए। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने से विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास होता है। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुमित शर्मा जी ने विद्यार्थियों के इस रचनात्मक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया और कहा कि ऐसे कार्य भविष्य में बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं। विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटर प्रोफेसर रूहानी शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में वर्णिका ने प्रथम स्थान, गिनी ने द्वितीय स्थान तथा भारती व स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।