Design A Book Mark Contest : आईबी कॉलेज में डिजाइन ए बुक मार्क प्रतियोगिता आयोजित

0
288
Design A Book Mark Contest at IB College
Design A Book Mark Contest at IB College
Aaj Samaj (आज समाज),Design A Book Mark Contest, पानीपत : आईबी कॉलेज के वाणिज्य विभाग की बी.कॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षा में ‘डिजाइन ए बुक मार्क’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग करके अलग-2 तरीके से बुकमार्क बनाने थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन बड़े ही अच्छे ढंग से किया। प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने बच्चों की कार्य की सराहना की और उन्हें भविष्य में सफल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। अतः विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटोर प्रो. पूजा डुडेजा ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवानी, द्वितीय स्थान पर अंकुश, तृतीय स्थान पर आएशा और पुरुषोत्तम रहे और नम्रता और चंचल को सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : IMD Alert: ‘मोचा’ 11 मई से होगा एक्टिव, 12 को हो सकता है यह ज्यादा खतरनाक

यह भी पढ़ें : 10 May Weather Update: ओडिशा सहित 10 राज्यों में बारिश व 17 राज्यों में बढ़ेगा तापमान

Connect With Us: Twitter Facebook