आज समाज डिजिटल, मुंबई:
Desi Jokes in Hindi 2022: अमेरिका में जितना समय मतगणना में लग रहा है
इतने में तो महाराष्ट्र में सीएम बन कर निकल लिया।
चाय वाले ने काउंटर पर लिखवाया था मैं भले ही साधारण हूं
मैं भले ही साधारण हूं
पर चाय स्पेशल बनाता हूं।
दादा जी ने पिंटू से कहा : बेटा अंदर से जरा मेरे दांत लेकर आना
पिंटू : लेकिन अभी तो रोटी नहीं बनी
दादा जी : रोटी को मार गोली… सामने वाली बुढ़िया लाइन दे रही है…
Also Read: जीवन में हंसना हंसाना भी जरूरी है
लड़कियां 300 की सेंडल खरीद के पूरे घर में कहती फिरती हैं कि शॉपिंग करके आई हूं।
और लड़के 1000 रुपये की दारु पी के चुपचाप बैड जाकर लौट जाते हैं
कितने संस्कारी होते हैं लड़के
पता नहीं वह लोग कहां से नसीब लिखवाकर आते हैं?
जिनकी व्हाट्सएप पर भी सेटिंग हो जाती है।
एक बार एक कलेक्टर एसपी और टीचर बैठे थे
कलेक्टर : हम तो इलाके के मालिक होते हैं जिससे जो मर्जी करवा लें
एसपी : हम जिसे चाहे अंदर करके ठोक दे हमारा भी पढ़ा रौब होता है
टीचर जी हमारा तो कोई रौब वौब नहीं होता सारा दिन बच्चों मुर्गा बनाकर कूटते हैं आगे सालों की मर्जी कलेक्टर बने या एसपी…
जब व्हाट्सएप पर लड़कियां चैटिंग करती हैं तो सौचती हैं कि लड़का हैंडसम और डेशिंग हो
लड़के सौचते हैं की जैसी भी हो भगवान करे लड़की ही हो|
Also Read: स्मृति शेष: अनटोल्ड लव स्टोरी आफ इंडियन बुलबुल स्वर साम्राज्ञी
Also Read: बोले- बहू नहीं बेटी लाए हैं कहकर मुंह दिखाई दी 11 लाख की कार
Connect With Us : Twitter Facebook