Deshi Bhabhi Dance: देसी भाभी के नागिन डांस ने मचाया तहलका! फर्श पर लेटकर लगाए जोरदार ठुमके

0
105
Deshi Bhabhi Dance: देसी भाभी के नागिन डांस ने मचाया तहलका! फर्श पर लेटकर लगाए जोरदार ठुमके

Deshi Bhabhi Dance: किसी भी शादी या पार्टी में डांस का तड़का न हो, तो मजा अधूरा सा लगता है। खासतौर पर जब देसी भाभियों का रंगीन अंदाज सामने आए, तो माहौल और भी खास हो जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में घूंघट ओढ़े एक भाभी जी ने नागिन डांस के ऐसे ठुमके लगाए हैं कि लोग देखते ही रह गए।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाने पर भाभी का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NehaAnkit♥️🧿 (@neha_ankit26)

वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान का नजारा दिखाया गया है। बैकग्राउंड में 90 के दशक का सुपरहिट गाना ‘मैं नागिन तू सपेरा’ बज रहा है। जैसे ही गाना शुरू होता है, कई महिलाएं डांस करना शुरू कर देती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचती हैं घूंघट ओढ़े एक देसी भाभी।

यह भाभी जी डांस के दौरान फर्श पर लेट-लेटकर नागिन जैसी अदाएं दिखाती हैं और ऐसे मूव्स करती हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। उनका आत्मविश्वास और डांस का अंदाज देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर neha_ankit26 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 15 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था और इसे अब तक 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो को देखकर यूजर्स ने ढेरों मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाभी ने तो सच में ‘आग’ लगा दी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “डांस देखकर मेरा भी दिन बन गया।”

भाभी के ठुमकों ने चुराया दिल

शादी और मेंहदी की रस्मों में अक्सर महिलाएं जमकर डांस करती हैं, लेकिन इस भाभी के डांस ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। उनके नागिन स्टाइल मूव्स और ऊर्जा देखकर हर कोई हैरान है। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि देसी भाभियों के पास ऐसा टैलेंट है, जो किसी भी माहौल को जोश और उत्साह से भर सकता है।

नागिन धुन का क्रेज

‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना हर पार्टी और शादी की जान है। इस गाने पर डांस का अपना एक अलग मजा है, और भाभी जी ने इस मजे को चार चांद लगा दिए। उनका अनोखा अंदाज और बेहतरीन डांस सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया है।