आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Deshbandhu Gupta Government College: छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने बुधवार को देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज सेक्टर -18 में छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए कॉलेज की बंद पड़ी कैंटीन दोबारा से शुरू करने की मांग की है। काफी संख्या में कॉलेज के छात्रों ने इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में इस समस्या को लेकर प्राचार्य संजू अबरोल को ज्ञापन सौंप दोबारा से कैंटीन शुरू करने की मांग की है। इनसो छात्र नेताओ ने बताया कि बीते समय में कोरोना काल के चलते शिक्षण संस्थान व कॉलेज बंद थे, लेकिन अब दोबारा से सरकार की तरफ से पानीपत के सभी कॉलेजों को 11 अप्रैल से शुरू कर दिया गया हैं, लेकिन राजकीय कॉलेज की कैंटीन बंद होने से कॉलेज के छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Deshbandhu Gupta Government College

कॉलेज के नजदीक कोई मार्केट भी नहीं

इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज सेक्टर 18 के आस पास के किलोमीटर के दायरे में कोई मार्केट भी नहीं है। सेक्टर 13-17 या पानीपत टोल टैक्स के आसपास एकाध फल और जूस आदि की रेहड़ी जरूर मिल जाती है,  जहां छात्रों को दोपहर को लंच के समय कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करके वहां रेहड़ी तक जाते है और फिर वहां से पैदल ही खाने पीने के सामान को खरीदकर वापिस कॉलेज पहुंचंते है जिससे काफी समय भी लगता है और गर्मी के कारण काफी समस्या भी होती है। Deshbandhu Gupta Government College

कॉलेज दे कैंटीन की सुविधा

इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि सरकार की तरफ से काफी अच्छी और बड़ी कैंटीन की सुविधा राजकीय कॉलेज पानीपत को छात्रों के लिए दी गई है, लेकिन कॉलेज प्रशासन यह सुविधा छात्रों के लिए अभी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। उन्होंने मांग की कि कॉलेज कैंटीन में उच्च क्वालिटी के खाद्य पदार्थ मिल सके और विद्यार्थी बाहर के खाने पीने की बेकार चीजों से बच सकें और बाहर आने जाने से उनका समय भी बच जाए, इसलिए कैंटीन को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। Deshbandhu Gupta Government College

कॉलेज प्राचार्य ने दिया आश्वासन

प्राचार्य संजू अबरोल ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिलाया कि आपकी कैंटीन की मांग जायज है। जल्द ही छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए कॉलेज की कैंटीन शुरू की जाएगी। इस अवसर पर ऋषि राठी, प्रवीन गौतम, लक्ष्य, पुनित खर्ब, राकेश चहल, बलजीत शर्मा, रजत पांचाल, सुरेश दहिया, हिरा दलाल आदि छात्र मौजूद रहे। Deshbandhu Gupta Government College