- इनसो की देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज में बसें शुरू करने की मांग
Aaj Samaj (आज समाज),Deshbandhu Gupta Government College Sector 18 Panipat, पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज सेक्टर 18 में छात्र छात्राओं की बसों की समस्या को लेकर पुराने बस अड्डे पर डीआई को रोडवेज ड्यूटी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा जिसमें राजकीय कॉलेज में बसें चलाने की मांग की है। इनसो नेताओं ने बताया कि देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज के छात्र छात्राओं को कॉलेज आने जाने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। 1 जनवरी से कॉलेज शुरु हो चुका है, कॉलेज शहर से कई किलोमीटर दूर सेक्टर 18 में स्थित है। कॉलेज में छुट्टी के समय कोई बस नहीं है, जिससे छात्र छात्राओं को कॉलेज से पैदल टोल टैक्स जीटी रोड़ जाना पड़ता हैं, लेकिन वहां कई कई घंटे छात्र टोल टैक्स पर खड़े रहते है, लेकिन वहां पर बसों के चालक परिचालक बसों की खिड़कियों को नहीं खोलते जिससे छात्रों को आटों में पैसे देकर जाना पड़ता है। अगर कई बार छात्र व छात्राएं खिड़की खोलकर बस में चढ़ जाते है तो बसों के चालक परिचालक उनके साथ बदतमीजी से पेश आते है और उनको बीच रास्ते में बस रोककर उनको नीचे उतार देते है। छात्र नेता देशवाल ने बताया कि सुबह पानीपत बस स्टैंड से कालेज के लिए 8.35, 8.40 और 9.15 पर बस चलाई जांए और दोपहर को कॉलेज से बस स्टैंड के लिए 1.40 और 2.25 और 3.05 पर बसे चलाई जाए। रोड़वेज विभाग के अधिकारियों ने इनसो छात्र नेताओं को भरोसा दिलाया की देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए एक दो दिन में ही बस सेवा शुरु की जाएगी। इस अवसर पर अभय सिंह, अंकुश, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप घनघस, सुमित खर्ब, बादल आदि छात्र मौजूद रहे।