Deshbandhu Gupta Government College Panipat : दो दिवसीय बसंत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

0
182
Deshbandhu Gupta Government College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Deshbandhu Gupta Government College Panipat,पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में सांस्कृतिक समिति के अंतर्गत दो दिवसीय बसंत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संजू अबरोल ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया शामिल हुए। प्रिंसिपल ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही रेड क्रॉस क्लब व रेडरीबन क्लब के अंतर्गत लगभग 300 विद्यार्थियों को सिविल अस्पताल पानीपत के सहयोग से एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई और एच.आई.वी पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

हर्बल पौधों व जड़ीबूटियों को अपनाना चाहिए : सांसद संजय भाटिया 

सांसद संजय भाटिया ने ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार की हर घर नैनो हर्बल मुहीम का गणेश किया। संजय भाटिया ने कहा कि हमारे ऋषि महात्मा प्राचीन काल से ही औषधीय पौधों का प्रयोग करते थे तो वे पूर्णतया स्वस्थ रहते थे, लेकिन हम सभी विदेशी एलोपैथी की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। हमे ज्यादा से ज्यादा प्राचीन भारतीय परम्परा हर्बल पौधों व जड़ीबूटियों को अपनाना चाहिए। सांसद भाटिया ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षण के साथ साथ खेलो, संस्कृति गतिविधियों, संगीत व अन्य में भाग लो और हरियाणा के साथ भारत माता का नाम रोशन करो। सांसद ने कहा की प्रोफेसर दलजीत कुमार की मुहीम शानदार हर घर हर्बल की आज समाज में बहुत ज्यादा जरूरत है।

100 घरों में ननों – हर्बल गार्डन स्थापित किए जाएंगे

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि इस साल इको क्लब के अंतर्गत 100 घरों में ननों – हर्बल गार्डन स्थापित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत छः प्रकार की तुलसी सहित 11 से 21 जीवन उपयोगी पौधे भेंट दिए जाएंगे।सांसद जी को घर में पहला नैनो-हर्बल के रूप में रामा-शामा, कपूर, केदार, बद्री, स्टीविया तुलसी, अश्वगंधा, इलायची, इंसुलिन, कड़ीपत्ता,पुदीना आदि पौधे भेंट स्वरूप दिए गए। इस दौरान प्रोफेसर दलजीत सिंह, प्रोफेसर सरोज चौहान, प्रोफेसर नरेश ढांडा, प्रोफेसर सुनील दत्त, प्रोफेसर शशिकांता, प्रोफेसर बृजेश बराड़, प्रोफेसर दलबीर देसवाल, प्रोफेसर सुधीर पुजारा, प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर सविता नैन, प्रोफेसर स्नेहलता,प्रोफेसर शिवम सहित महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।