Aaj Samaj (आज समाज),Deshbandhu Gupta Government College Panipat,पानीपत : देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में रेडक्रॉस व इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संजू अबरोल ने की। रेडक्रॉस व इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि इको क्लब के अंतर्गत विद्यार्थी समय-समय पर श्रमदान व पौधारोपण अभियानों में शामिल होते हैं। रेडक्रॉस क्लब के विद्यार्थियों ने इको क्लब के विद्यार्थियों के साथ मिलकर बसन्त महोत्सव के अंतर्गत श्रमदान अभियान में भाग लिया। मुख्य रूप से हर्बल बॉटनिकल गार्डन में सेवादान कार्यक्रम के तहत पेड़ो के नीचे सूखे पत्तों को उठाकर जैविक खाद केंद्र में डाला गया व पौधों की नुलाई-गुड़ाई व सफाई और पानी की व्यवस्था की गई।

उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रहरी बनाना

इसके साथ ही क्लब के सहयोग से प्रिंसिपल संजू अबरोल, प्रोफेसर स्नेहलता, प्रोफेसर बृजेश बराड़, प्रोफेसर सोनिया दहिया, प्रोफेसर नरेश ढांडा, प्रोफेसर दलजीत सिंह स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष को बसन्त महोत्सव के अंतर्गत तुलसी के पौधे भेंट स्वरूप दिए गए और पक्षी विहार में पक्षियों के लिए दानेचुगे की व्यवस्था की। प्रिंसिपल संजू अबरोल ने कहा कि ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार के नेतृत्व में इको क्लब के अंतर्गत हमारा उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करके जागरूक पर्यावरण प्रहरी बनाना है। इको क्लब के अंतर्गत अनेक विद्यार्थी महाविद्यालय में शिक्षा के साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण के कामो में लगातार रुचि लेते हैं इसके लिए इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर दलजीत कुमार का कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन काबिले तारीफ है।इस दौरान प्रोफेसर दलबीर देसवाल, अनिल माली सहित महाविद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।