Deshbandhu Gupta Government College Panipat : डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु जागरूकता कैम्प का आयोजन

0
179
Deshbandhu Gupta Government College Panipat
Deshbandhu Gupta Government College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Deshbandhu Gupta Government College Panipat, पानीपत : देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में रेडरीबन क्लब के अंतर्गत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जागरूकता कैम्प की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या संजू अबरोल ने की और कार्यक्रम का संचालन रेडरीबन क्लब के अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार के द्वारा किया गया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि मौसम के बदलने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ गया है। मच्छरों की रोकथाम के लिए पानी इकट्ठा न होने दे। कूलर, नालियों, पक्षियों के बर्तन, गड्ढे, गमलों की नियमित रूप से सफाई की जाए साथ ही सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाया जाए जिससे मच्छरों की रोकथाम हो सके।

जागरूकता मिशन को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचना है

डॉ बृजेश बराड़ ने कहा कि बच्चों को सुबह शाम पार्को में खलते समय और सभी नागरिकों को मच्छरों के आतंक से बचने के लिए फूल बाजू के कपड़े, फूल पेंट और जुराबो का प्रयोग करना चाहिए। डॉ नरेश कुमार ने कहा कि सरकार व जनसाधारण मिलकर ही इन बीमारियों से लड़ सकते हैं। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि  डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के जागरूकता मिशन को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचना है। हेल्थ वर्कर सतीश कुमार ने कहा कि सिविल अस्पताल पानीपत और देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत समय समय पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों बारे मिलकर भविष्य में काम करते रहेंगे। इस दौरान डॉ तकदीर सिंह, डॉ सोनिया दहिया, सरवन सहित रेडरीबन क्लब के विद्यार्थी मौजूद रहे।