Aaj Samaj (आज समाज), Deshbandhu Gupta Government College Panipat,पानीपत : देशबन्धु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत वन महोत्सव के तहत पौधोरोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल ने की व पौधोरोपन कार्यक्रम इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार की देखरेख में हुआ। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज महाविद्यालय के हर्बल बॉटनिकल गार्डन में सफेद मूसली, काली मूसली, बैच, बाकुची, दमा बेल, पीपली, अकरकरा, सतावरी, मुलेठी, निर्गुन्डी, सफेद इसबगोल, सनखपुष्पी, दो प्रकार की ब्रह्मी, छुईमुई, बैसन्ती, सुदर्शन, रतनजोत, काला बांसा आदि के 100 से अधिक पौधे रोपित किए।

दलजीत कुमार, इतिहास के शिक्षक होने के साथ साथ एक जागरूक पर्यावरणविद है

प्राचार्या संजू अबरोल ने वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रीनमैन की उपाधि से सम्मानित सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार, इतिहास के शिक्षक होने के साथ साथ एक जागरूक पर्यावरणविद है। इनका प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निस्वार्थ भावना से पौधारोपण अभियान चलाना और इन अभियानों से विद्यार्थियों व जनसाधारण को जोड़ना युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत का काम है। प्राचार्या संजू अबरोल ने कहा कि दलजीत कुमार की लगभग दो साल की कठिन मेहनत, बिना महाविद्यालय का पैसा खर्च किए और विद्यार्थियों को मोटिवेट करके महाविद्यालय को हर्बल बॉटनिकल गार्डन भेट किया है जिसमे 100 से अधिक प्रकार के जड़ीबूटियों के हजारों पौधे लगाए गए है। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आओ मिलकर प्रकृति में निवेश करे और अपने व अपनो के भविष्य को प्रदूषण से सुरक्षित करे। आज के वन महोत्सव पौधोरोपन कार्यक्रम में प्रोफेसर सोनिया दहिया, अनिल माली व 50 से अधिक इको क्लब के विद्यार्थियों ने भाग लिया।