Deshbandhu Gupta Government College Panipat : छात्रा काजल के जन्मदिन पर आंवले का फलदार व औषधीय गुणों से युक्त पौधा रोपित किया

0
461
Deshbandhu Gupta Government College Panipat
Deshbandhu Gupta Government College Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Deshbandhu Gupta Government College Panipat,पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल के जन्मदिन पर हर्बल बॉटनिकल गार्डन में आंवले का फलदार व औषधीय गुणों से युक्त पौधा रोपित किया गया। इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि इस सत्र में महाविद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों के जन्मदिन पर पौधारोपित करने की मुहीम के तहत बेटियों के हाथ से उनके जन्मदिन पर पौधारोपण करवाया जाता है।इसके साथ ही लगाए गए पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी छात्रा काजल ने उठाई।प्रोफेसर दलजीत कुमार ने विद्यार्थियों का आह्वान किया करते हुए कहा खतरनाक होते जा रहे प्रदूषण को पेड़ लगाकर ही कम किया जा सकता है तो आओ मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व उनका बड़े होने तक संरक्षण करें। इस दौरान डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, काजल, रिया, आँचल, प्रीति, रेशम, तमन्ना, राधिका, कोमल, विधि, खुशबू, सरिता, नवनीत, भारत आदि मौजूद रहे।