आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पर्यावरण दिवस के अवसर पर देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब, भूगोल विभाग व अति महत्वपूर्ण दिवस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य संजू अबरोल ने व कार्यक्रम का संचालन ग्रीनमैन प्रो. दलजीत कुमार ने किया।
आम व बादाम के पौधे रोपित किए
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान से बहन कुमारी कविता, बहन कुमारी राकेश, बहन कुमारी सुनीता ने प्रिंसिपल संजू अबरोल, इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर दलजीत कुमार, इको क्लब के पर्यावरण प्रहरियों व स्टॉफ के सहयोग से आम व बादाम के पौधे रोपित हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में रोपित किए। साथ ही पक्षियों के लिए इको क्लब के सहयोग से दाने चुगे का प्रबन्ध किया। बतौर मुख्यवक्ता बहन कुमारी कविता ने पौधारोपण को समय की जरूरत बताया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पौधे प्रदूषण कम करते हैं ठीक उसी प्रकार नैतिक मूल्य, सदाचार और भगवान में ध्यान व्यक्ति के अंदर के सभी प्रकार के प्रदूषणों को समाप्त कर देते हैं।
निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की तारीफ की
बहन कविता, बहन सुनीता, बहन सुदेश ने प्रो. दलजीत कुमार द्वारा स्थापित हर्बल गार्डन, पक्षी विहार, जैविक खाद केन्द्र का दौरा किया और निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों की तारीफ की। प्रिंसिपल संजू अबरोल ने सभी मेहमानो का महाविद्यालय में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति हर्बल गार्डन व पक्षी विहार को देखने आ चुके है। इस दौरान डॉ रितु नेहरा, डॉ शशिबाला, डॉ शशिकांता, डॉ सुमित्रा विज, डॉ बृजेश बराड़, डॉ सोनिया, डॉ तकदीर सिंह, डॉ ज्योति, पाले राम, अनिल माली सहित विधार्थी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या