निस्वार्थ भाव से पौधारोपण कर उसकी देखभाल करना सबसे बड़ा पुण्य : विधायक शमशेर सिंह गोगी
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज पानीपत के हर्बल गार्डन और पक्षी विहार में पौधरोपण करने पहुंचे असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि वृक्ष में जीवन के लिए संजीवनी बुटि का काम करते है। निस्वार्थ भाव से पौधारोपण कर उसकी देखभाल करना सबसे बड़ा पुण्य है। हमें आसपास खाली पड़ी जगह में पौधारोपण करना चाहिए।
विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि बढ़ते उद्योगों व अंधाधुंध पेड़ो की कटाई के कारण प्रदूषण का स्तर उच्च स्तर पर पहुंच गया है। आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन की कमी झेलनी पड़ेगी। अगर आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन व स्वच्छ हवा देना चाहते हो तो आज से ही पौधारोपण शुरू करना होगा।
प्रो दलजीत कुमार के प्रयासों की सराहना की
उन्होंने देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज पानीपत के इक्को क्लब के अध्यक्ष प्रो दलजीत कुमार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा पौधारोपण की चलाई गई मुहिम से जुड़ने का अवसर मिला है। इस अवसर पर विधायक शमशेर सिंह गोगी ने हर्बल पार्क में कटहल का पौधा लगाया। इस दौरान इक्को क्लब प्रभारी प्रो दलजीत कुमार ने विधायक शमशेर सिंह गोगी को इंसुलन का पौधा भेंट किया। इस मौके पर प्रो दलबीर देशवाल, प्रो सुनील कुमार, डॉ तकदीर सिंह, डॉ शिवम धवन, प्रो श्रीराम शर्मा, डॉ दलजीत सिंह, डॉ संदीप, अनिल माली, पालेराम व इक्को क्लब के पर्यावरण प्रहरी उपस्थित रहे।