Deshbandhu Gupta Government College Panipat, बिना महाविद्यालय का एक भी पैसा खर्च किए बिना बनाया जा रहा है बॉटनिकल गार्डन

0
457
Deshbandhu Gupta Government College Panipat
Deshbandhu Gupta Government College Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Deshbandhu Gupta Government College Panipat: गुरुवार को देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण प्रहरियों के साथ सहायक प्रो. दलजीत कुमार प्रभारी इको क्लब, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली आदि ने बॉटनिकल गार्डन में श्रमदान किया। प्रो. दलजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग चार महीने से बॉटनिकल गार्डन बनाने के कार्य में श्रमदान कर रहे हैं। इसके साथ ही यह गार्डन बिना महाविद्यालय का एक भी पैसा खर्च किए बिना बनाया जा रहा है। Deshbandhu Gupta Government College Panipat

 

Deshbandhu Gupta Government College Panipat
Deshbandhu Gupta Government College Panipat

रुचि को देखते हुए बॉटनिकल गार्डन का प्रभारी बनाया

प्राचार्या संजू अबरोल ने कहा कि दलजीत कुमार के पर्यावरण प्रेम व पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि को देखते हुए हरित अभियान, इको क्लब, बॉटनिकल गार्डन आदि का प्रभारी बनाया गया था। दलजीत कुमार ने अपने व्यक्तिगत प्रयास व विद्यार्थियों को मोटिवेट करके महाविद्यालय व राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण कार्यो में लगाकर तारीफ के काबिल काम किया है। हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ ही महापुरुषों के द्वारा दिखाए गए स्वच्छता के प्रति विचारो को ग्रहण करने चाहिए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने सभी का श्रमदान के लिए आभार व्यक्त किया। Deshbandhu Gupta Government College Panipat