Aaj Samaj (आज समाज),Deshbandhu Gupta Government College,पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में समाजशास्त्र विभाग द्वारा “समाजशास्त्र का परिचय तथा समाजशास्त्र में सिद्धांत एवं पद्धति” नामक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र अध्यक्ष प्रोफेसर तकदीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विषय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 30 छात्र-छात्राओं ने सहभागी के रूप में हिस्सा लिया। सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी, रीना ने विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया तथा प्रोफेसर सहायक हिंदी विभाग संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता के महत्व व विद्यार्थी जीवन एवं भविष्य में प्रतियोगिता के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।

प्रतियोगिता में चार राउंड रखे गए

विभाग अध्यक्ष तकदीर सिंह ने हमें बताया कि इस प्रतियोगिता में चार राउंड रखे गए, जिनमें प्रत्येक राउंड में विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए गए तथा अंत में निर्णायक कमेटी ने अपना कार्य बखूबी से किया। सिमरन द्वितीय वर्ष, लक्ष्मी द्वितीय वर्ष एवं सलोनी द्वितीय वर्ष की टीम (ए) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम (डी) जिसमें सलमान द्वितीय वर्ष, नवीन द्वितीय वर्ष, इफ्तकार द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और टीम (जे) जिसमें नीतीश कुमार द्वितीय वर्ष, अमन कुमार प्रथम वर्ष ,पूजा कुमारी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक कमेटी व समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष के द्वारा विजेता टीमों के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं इनाम की राशि प्रदान करते हुए भविष्य में सफलता हेतु आशीर्वाद दिया।