देशबंधु गुप्ता कॉलेज के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया

0
369
देशबंधु गुप्ता कॉलेज के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया
देशबंधु गुप्ता कॉलेज के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। देशबंधु गुप्ता कॉलेज पानीपत में इको क्लब के तत्वावधान में पानीपत जिले की बाल सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने पक्षियों के लिए महाविद्यालय के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ संजू अबरोल व संचालन इक्को क्लब के प्रभारी प्रो. दलजीत कुमार ने किया। बाल सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने कहा कि गर्मी के मौसम में बेजुबान जानवरों व पक्षियों के लिए पानी के कसौरे व दाने की व्यवस्था अवश्य करें। गर्मी और पानी की कमी से हर वर्ष हजारों पक्षियों की मौत हो जाती है।

 

देशबंधु गुप्ता कॉलेज के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया
देशबंधु गुप्ता कॉलेज के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया
उन्होंने कहा कि प्रो. दलजीत कुमार द्वारा चलाई गई गौरया- बचाओ मुहिम व बेजुबान परिंदों के लिए पानी व दाने का प्रबन्ध करना और बच्चो को इस प्रकार के कार्यक्रमों से जोड़कर जागरूक करना एक सराहनीय कदम है। साथ ही पक्षी विहार में कैटल का पौधोरोपित किया गया। रजनी गुप्ता ने महाविद्यालय के हर्बल गार्डन का दौरा किया। हर्बल गार्डन बनाने के पर प्राचार्या व बाल सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने प्रो. दलजीत कुमार व उन्ही युवा टीम की सराहना की।

 

 

देशबंधु गुप्ता कॉलेज के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया
देशबंधु गुप्ता कॉलेज के पक्षी विहार में कसौरे लगाकर गर्मी के मौसम में बेजुबान परिंदों को बचाने का संदेश दिया
इस अवसर पर रजनी गुप्ता ने लोगों से बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था व अधिक से अधिक पौधे रोपित करने की अपील की है। प्राचार्या संजू अबरोल ने  रजनी गुप्ता का महाविद्यालय में पहुंचने व विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ रितु नेहरा, डॉ शशिबाला, डॉ सरोज चौहान, डॉ सुमित्रा विज, डॉ सोनिया, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, रितेश माली, पाले राम व इको क्लब के पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे।