चंडीगढ़। देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा लड़कियों की शिक्षा के लिए फंड एकत्र करने और खेल को उत्साहित करने के लिए कॉरपोरेट क्रिकेट लीग सीजन 2 करवाई गई। जिसमें एएसआरएस रैड बैक्स की टीम ने क्रिकेट लवर्स को 45 रन से हराया। इस मौके पर आज समाज के सम्पादक श्री अजय शुक्ला मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। अंतिम मैच के दौरान देश भगत यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसीडेंट सन्दीप सिंह और हरदेव सिंह, चांसलर देश भगत यूनिवर्सिटी के एडवाइजर विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। रोचकता से भरपूर इस लीग का अंतिम मुकाबला ए.एस.आर.एस. रैड बैक्स और क्रिकेट लवर्स टीमों के दरमियान खेला गया, जिसमें रैड बैक्स टीम 45 रन से विजेता रही। विजेता टीम को 50 हजार रुपए और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 30 हजार रुपए इनामी राशि दी गई। पुरस्कार समारोह के बाद अपने संबोधन में सन्दीप सिंह ने कहा कि समाज की अज्ञानता को दूर करने के लिए जरूरी है कि हम अपनी बेटियाँ को अधिक से अधिक शिक्षित करें।