डॉ. ओपी यादव के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए क्षेत्र में प्रदेशभर से पहुंचे लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

0
365
Describing the death of Dr. OP Yadav as irreparable loss people paid tribute with moist eyes

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा में पहुंचे गणमान्य लोग

आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव के आकस्मिक निधन पर सोमवार को फार्म हाउस कनीना में श्रद्धांजलि सभा व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे शुरू हुई प्रार्थना सभा 6 बजे तक चली जिसमें क्षेत्र में प्रदेश भर से गणमान्य लोगों ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा के दौरान स्वर्गीय डॉ. ओपी यादव द्वारा शिक्षा, समाज सेवा व न्याय के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अनेक लोगों ने उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की भजनों व रागनियों के माध्यम सराहना की। प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों ने स्व. डॉ. ओपी यादव की धर्मपत्नी विमला देवी, बड़े पुत्र एडवोकेट नरेंद्र यादव , छोटे पुत्र मनीष राव व उनकी पुत्रवधू डॉ. पवित्रा राव व प्रेम देवी को सांत्वना देते हुए आशा जताई कि डॉ. ओपी यादव ने शिक्षा रूपी जो वटवृक्ष लगाया है, उसे आप लोगों को उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करते हुए प्रदेश ही नहीं देश भर में फैलाना है। बुद्धिजीवी वर्ग में सभी उपस्थित जनों ने डॉ. ओपी यादव के निधन को एक अपूर्ण क्षति बताते हुए उनके परिवार को हर स्थिति में अपना सहयोग देने का भरोसा व विश्वास दिलाया। इस मौके पर स्व. डॉ. ओपी यादव की धर्मपत्नी विमला देवी ने कनीना गौशाला को 7 लाख रुपए देने की घोषणा की।
देश-विदेश से पहुंचे शोक संदेश

प्रार्थना सभा में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन दिल्ली, राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी, भारती पब्लिक स्कूल नारनौल, यादव सभा महेंद्रगढ़, महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन धनौदा, हरि सिंह पब्लिक स्कूल रेवाड़ी, रोटरी क्लब भिवाड़ी, आर्य समाज महेंद्रगढ़, न्यायाधीश एनएस शेखावत, भूतपूर्व सैनिक विकास संघ महेंद्रगढ़, किशन लाल पब्लिक कॉलेज रेवाड़ी मेडिसिन जयपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़, ग्राम पंचायत खुडाना, स्टेट इनफॉरमेशन कमिश्नर नरेंद्र सिंह यादव, रेजांगला सूर्य समिति कनीना, भारत विकास परिषद शाखा नारनौल, बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद रेवाड़ी, जिला बार एसोसिएशन नारनौल, जिला बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़, जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी, बार एसोसिएशन कनीना, सरस्वती बाल मंदिर स्कूल नारनौल, लुवासा विश्वविद्यालय हिसार, बीएससी स्कूल आकोदा, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन महेंद्रगढ़, नेशनल मॉडल स्कूल महेंद्रगढ़, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककराला, मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़, अर्ध सैनिक परिवार महेंद्रगढ़, सहित जिले, प्रदेश, देश व विदेशों से शोक संदेश आए।

श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह डूमरखा, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के अनुज राजकुमार शर्मा, डिप्टी कमिश्नर रोहतक यशपाल, सत्यनारायण एडवोकेट कनीना, पंडित राकेश, डायरेक्टर अनिल कौशिक, तुलसीराम शर्मा झगड़ोली, डॉ. ओपी यादव के मित्र पूर्व कैप्टन केएल डागर, दयाराम यादव, मुकेश लावनियां, एडवोकेट एमपी सैनी, पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता वीर कुमार, पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव, भाजपा के महामंत्री वीर सिंह यादव, तुलसीराम शर्मा झगड़ोली वाले, नरेश चेयरमैन, सुशील बिढ़ाट, नीरज कौशिक, प्रवक्ता संदीप यादव सहित क्षेत्र, प्रदेश व देशभर से शिक्षाविद, डॉक्टर, राजनीति से जुड़े लोग, विभिन्न विभागों से अनेक अधिकारी व कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर स्व. डॉ. ओपी यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें : नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया

ये भी पढ़ें : कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर धूमधाम से मनाया

Connect With Us: Twitter Facebook