आज समाज डिजिटल, कानपुर:
नई-दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात बाधित हो गया। जिसके चलते कई ट्रेनें रद करनी पड़ी और कई को मार्ग बदलकर चलाया गया। हादसा शुक्रवार तड़के हुआ। रेवले से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के 22 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित हो गए। हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
रेलवे ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं। हादसे के चलते टूंडला कानपुर के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को रद करना पड़ा। दिल्ली से कानपुर की ओर आ रही खाली मालगाड़ी शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अंबियापुर-रूरा स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए।
इन गाड़ियों का मार्ग बदला गया
* 82501 तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जं.- नई दिल्ली एक्सप्रेस को मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है।
* 02004 नई दिल्ली-लखनऊ जं.- शताब्दी एक्सप्रेस को आज गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाया जा रहा है।
* आज संचालित होने वाली 02180/02179 आगरा फोर्ट- लखनऊ जं. इंटरसिटी को निरस्त कर दिया गया है।