आज समाज डिजिटल, Derabassi News:
चंडीगढ़-अंबाला मार्ग पर एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से 4 बंदूकधारी लुटेरे एक करोड़ की नकदी लूटकर फरार हो गए। लुटेरों के पीछे भागे तीन फ्रूट वालों में से एक पर दो फायर किए। एक गोली गुलाबगढ़ रोड डेराबस्सी रहने वाले फल विक्रेता मोहम्मद साबिर को लगी। लुटेरे दफ्तर के बाहर से 24 साल के गोविंदा का मोटरसाइकिल बंदूक दिखाकर छीन ले गए। लुटेरे दो अलग-अलग दिशाओं में भागे।
अलग-अलग दिशाओं में भागे लुटेरे
रुपयों का बैग लेकर भागे लुटेरे और मोटरसाइकिल छीन कर गए। लुटेरे अलग-अलग दिशाओं में भागे हैं। शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी डीलर हरजीत नागपाल निवासी साधु नगर ने बताया कि उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची है। जिसके बदले में उसके पास एक करोड़ रुपये आए थे। इन पैसों का कोई सौदा करने के लिए उसने अपने दफ्तर में कुछ लोगों को बुलाया था पर वह लोग ही लुटेरे निकले। वे चार लोग थे जो अलग-अलग वाहनों पर आए थे इनमें से चारों लोग बंदूक दिखाकर पैसे लेकर फरार हो गए। डीएसपी डेराबस्सी गुरबख्शीश सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई।
पुलिस का दावा: अल्द काबू होंगे लुटेरे
पुलिस लुटेरों का पीछा कर रही है। अलग-अलग दिशाओं में पुलिस टीमों को भेजा गया है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर की ओर से जान पहचान वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को जीरकपुर वीआईपी रोड पर रेलवे विहार सोसायटी के एक फ्लैट से काबू किया है। आरोपी की पहचान रणजोध सिंह गिल के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर के पास जो व्यक्ति आए थे वह इसी ने भेजे थे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत