Derabassi : ऑटो चालक की निकली 5 करोड़ की लॉटरी

0
372
Derabassi News

आज समाज डिजिटल, Derabassi News : जीरकपुर के एक बुजुर्ग (88) रातोंरात करोड़पति बन गया। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। जी हां, आपको बता दें कि त्रिवेदी कैम्प गांव निवासी मंदिर के महंत द्वारका दास की 5 करोड़ रुपए की लाटरी (5 Crore Lottery) लगी है। जैसे ही परिवार में लाटरी लगने का समाचार मिला तो परिवार में खुशी का माहौल हो गया। एक बार तो परिवार के किसी सदस्य को भी यकीन नहीं हुआ कि उनकी लाटरी लग गई है।

जीरकपुर से खरीदी गई थी लॉटरी (Derabassi News)

आपको यह भी जानकारी दे दें कि महंत के पोते ने यह लाटरी जीरकपुर से खरीदी थी। महंत के पोते निखिल शर्मा लोहड़ी-मकर संक्रांति का बंपर टिकट लेने आए थे। लॉटरी जीतने के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

ये भी पढ़ें : 3 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान : त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को पड़ेंगी वोटें, 2 मार्च को एक साथ आएंगे नतीजे

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook