यशपाल, डेराबस्सी :
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और हलका डेराबस्सी के इंचार्ज दीपइन्दर ढिल्लों ने किसान संघर्ष कमेटी के वफद को साथ लेकर जिला मोहाली के माल अफसर गुरजिन्दर सिंह के साथ जमीन मुआवजे के सम्बन्ध में हफ्ते में दूसरी मुलाकात कर किसानों का पक्ष पूरे ठोस तरीकों के साथ रखा। जिक्र योग्य है कि केन्द्र सरकार अम्बाला से चंडीगढ़ तक ग्रीन एक्सप्रैस वे के लिए जमीन एक्वायर कर रही है जिस कारण पिछले कुछ दिनों से कम मुआवजे को ले कर किसानों में भारी रोष पाया जा रहा था, जिला माल अफसर के समक्ष दीपइन्दर ढिल्लों ने किसानों की बात रखते हुए कहा कि किसान तो पहले ही एक संघर्षपूर्ण समय से गुजर रहे हैं और उपर से जमीन का कम मुआवजा मिलना उनकी कमर तोड़ देगा क्योंकि उन के पास गुजर बसर करने का सिर्फ खेती बॉड़ी ही एक साधन है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हर समय किसान का साथ दिया है और वह खुद भी उन तक किसानों की आवाज पहुंचाएंगे और किसी भी प्रकार का धक्का किसान के साथ नहीं होने दिया जाएगा। कमेटी ने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त असमानता और अवार्ड में भेदभाव दूर नहीं किया जाता, तब तक प्रोजेक्ट को रद्द किया जाए। इतने कम मुआवजा पर कोई भी जमींदार अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है। कमेटी ने यह भी कहा कि वह किसी आर्बिट्रेटर के पास जाने के लिए भी तैयार नहीं है क्योंकि इस प्रक्रिया को हल होने में कई साल लगते हैं। इसलिए मुआवजा निर्धारण पर पुनर्विचार किया जाए।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.