यशपाल, डेराबस्सी :
पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई कर्ज राहत स्कीम के अंतर्गत हलका डेराबस्सी में को आपरेटिव सोसायटीज की तरफ से गांव कारकौर और धनौनी में करवाए समारोह दौरान कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने भूमि रहित किसानों और खेत मजदूरों को कर्ज माफी के चैक बांटे। इस मौके दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ करना बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। इस के साथ किसानों और भूमि रहित खेत मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी और उन की जिंदगी भी बेहतर बन सकेगी, जिस के साथ राज्य में तरक्की की रफ़्तार तेज होगी। इस मौके ट्रक यूनियन प्रधान आशु महेन्दरू, जसपाल सिंह पाली, परमजीत पम्मा, काऊंसलर हरविन्दर पटवारी, भुपिन्दर शर्मा समेत सोसाइटी कर्मचारी उपस्थित थे।