Aaj Samaj (आज समाज), Dera Sacha Sauda Sevadar, मनोज वर्मा,कैथल: डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 159 मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है। जैसे कि खूनदान, पौधारोपण अभियान, ज़रूरतमंदों की यथासंभव मदद, गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवाना, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दिलवाना, मरणोपरांत आँखेदान, शरीरदान, जीते जी गुर्देदान आदि ऐसे महान मानवता भलाई के कार्य कर समाज में एक मिसाल कायम कर रही है। इन मानवता भलाई के कार्यों की संख्या भी समय-समय पर बढ़ती जा रही है। जिससे कि समाज में जरूरतमंदों का बहुत बड़े स्तर पर भला भी हो रहा है।
इसी कड़ी के तहत ब्लाक हरिगढ़-किंगण, गुहला, चीका के डेरा सच्चा सौदा यूथ सेवादारों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने चीका शहर के स्थानीय ईट- भट्टों पर जाकर सैकड़ों बच्चों व उनके परजिनों को मिठाई व पटाखे बांटकर दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर कमेटी राजेंद्र इंसा चीका ने बताया कि पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की यही शिक्षा है कि, हर त्यौहार को गरीब जरूरतमंद परिवारों के साथ मना कर उनके घरों में भी खुशियों के दीप जलाएं, ताकि वो भी अपने बच्चों के साथ खुशी से त्यौहार मना सकें। पूज्य गुरू जी की इन्हीं पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हम सभी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व यूथ सेवादारों ने ईंट-भट्टों पर जरूरतमंद बच्चों के साथ आज दीवाली मनाई। जिस पर सभी बच्चों व परिवारों के चेहरों पर खुशी के दीप जल उठे व सभी ने पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी का व सेवादारों को हैप्पी दीवाली बोलते हुए दिल से धन्यवाद कर अपनी खुशी जाहिर की।
इसके अलावा इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार रणदीप इंसा, अक्षय इंसा, संजीव इंसा, जसबीर इंसा, गुरसेवक इंसा, जसबीर काला इंसा, बूटा इंसा गुरसेवक गुहला, गुरसेवक डंडौता दीप्पी इंसा व यूथ सेवादार भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव
यह भी पढ़ें : Fire In Decoration Warehouse : नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग