Aaj Samaj (आज समाज), Dera Sacha Sauda Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल:  गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की  प्रेरणाओं के चलते आज यहां कैथल डेरे के जिम्मेवारों ने पिछले 15 दिनों से लापता एक बुजुर्ग को अपने परिवार से मिलाया और गुरू का आभार व्यक्त किया। जानकारी अनुसार 65 वर्षीय बुजुर्ग रोशन लाल निवासी बाल्मीकि बस्ती वार्ड नं 1 खनौरी जिला संगरूर पिछले 15 दिनों से घर से लापता हो गया था। आज यह बुजुर्ग बहुत ही दयनीय हालत में गांव मटोर के प्रेमी इंसा विक्रम को मिला। जोकि मिटी से सना हुआ था। प्रेमी युवक ने इसे नहलाया व नए वस्त्र पहनाए।

बाद में तफतीश करने पर पता चला कि यह बुजुर्ग निकटवर्ती कस्बा खनौरी का रहने वाला है और पिछले 15 दिनों से लापता है। बाद में उसने कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों को बुलाया और परिवार के सुपुर्द कर दिया। परिवार में उसके पुत्र 30 वर्षीय कुलदीप, उसका भाई राम दिया मौके पर पहुंचे। साथ में प्रेमी विक्रम इंसा व कैथल डेरे के जिम्मेवार भाई साध संगत मौजूद थे। परिवार जनों ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम  इंसा ओर उनके कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें : JJP BC Cell : जजपा बीसी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़

Connect With Us: Twitter Facebook