मनोज वर्मा,कैथल :
Dera Lovers Built The Shelter Of Shravan Devi Insa : पूज्य संत डाक्टर संत गुरमीत राह रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर 138 मानवता भलाई के कार्यो में से एक आशियाना के तहत आज पूण्डरी ब्लॉक की साध संगत ने निकटवर्ती कस्बा टयौंठा निवासी श्रवण देवी इंसा के परिवार के लिए आशियाना बनाकर दिया है।
समूची साध संगत ने करी गरीब महिला की मदद (Dera Lovers Built The Shelter Of Shravan Devi Insa)
समूची साध संगत ने इस गरीब महिला का मकान बहुत ही कम समय में बना कर दिया है। श्रवण देवी इंसा ने समूची साध संगत का जहां आभार व्यक्त किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पूज्य पिता जी संत डाक्टर गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इंसा के मानवता भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की है। (Dera Lovers Built The Shelter Of Shravan Devi Insa) जिसके तहत आज इस महिला के सिर पर छत का प्रबंध हो सका है।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद (Latest Kaithal News)
इस अवसर पर पूण्डरी ब्लॉक के सभी जिम्मेवार, सभी सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग, सभी भंगीदास व साध संगत मौजूद थी।
Read Also : स्कूल संचालकों की एएसपी ने ली बैठक ASP Gave Instructions To The School Operators To Be Aware
Connect With Us : TwitterFacebook