कैथल : डेरा प्रेमी नितिन इंसा ने 28वीं बार रक्तदान करके किया रिकार्ड कायम

0
558

मनोज वर्मा, कैथल:
गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इंसा की प्रेरणा के चलते कैथल डेरे के डेरा प्रेमी नितिन इंसा ने आज 28वीं बार रक्तदान करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसके इस मानवता भलाई के कार्य ने लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है। कैथल जोन नं 10 के नितिन पुत्र हेमराज, महादेव कालोनी कैथल ने कृपाल आश्रम कैथल में आयोजित रक्तदान शिविर में 28वीं बार स्वेच्छा से रक्तदान किया है। उनके इस जज्बे को देखते हुए आयोजकों ने उसे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नितिन ने बताया कि पूज्य गुरू जी से मिली प्रेरणा के चलते ही उसने समाज सेवा के कार्य को देखते हुए रक्तदान करने का निर्णय लिया और इसी के चलते ही उसने स्वेच्छा से रक्तदान किया है जोकि आज वो 28वीं बार रक्तदान करके अपने आप को काफी गौरवानवित महसूस कर रहा है।