Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

0
163
गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया
गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया
  • गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया
  • दीवान सजे, अटूट लगर बरता गया, गुरु की महिमा का गुणगान किया

Aaj Samaj (आज समाज), Dera Karseva Gurdwara, प्रवीण वालिया, करनाल ,18 जनवरी :
घने कोहरे और हड्डियों को कंपाने वाली सर्दी के बीच करनाल में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। आस्था मौसम पर भारी पड़ती दिखी। सुबह से गुरुद्वारे सजे। मुख्य कार्यक्रम डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में जथेदार बाबा सुक्खा सिंह की अगुवई में अयोजित किया गया गया। जानकारी देते हुए महासचिव इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सुबह से ही धर्मालुओं के आने का तांता लगा रहा। सुबह दीवान सजाए गए।

गुरमति समागम में बाहर से आए रागी ढाडी जत्थें तथा कीर्तन जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के एडीजीपी एएस. चावला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि संजय बठला , पूर्व विधायक सुमिता सिंह, समाजसेवी जगदीप सिंह, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह अशोक खुराना, दर्शन सिंह सहगल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगत को हरियाणा के एडीजीपी एएस.चावला ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी है। इस अवसर पर अटूट लंगर बरता गया। सुबह नौ बजे से तीन बजे तक तथा शाम छह बजे से नौ बजे तक समागम कार्यक्रम हुए । इस अवसर पर रागी ढाडी, कीर्तन जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। इनमे दरबार साहेब अमृतसर के हजूरी रागी भाई गुरदित सिंह, डाढ़ी जत्था भाई करतार सिंह, मंजी साहेब गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी भाई अमृत पाल सिंह,रागी भाई इंद्र पाल सिंह जत्थे तथा गुरु हर किशन सिंह स्कूल के बच्चे शामिल थे। ।

डेरा कारसेवा के प्रमुख जत्थेदार सुक्खा सिंह गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रपाल सिंह, बरिंदर सिंह, रतन सिंह सग्गु गुरपाल सिंह, डोनी, गुरुसेवक सिंह, गुरुतेज सिंह, इंद्रजीत सिंह,जसविंदर सिंह बिल्ला, प्रीतपाल सिंह राजेंद्र अरोड़ा पप्पी, तेजेंद्र सिंह डिम्पी गुरुकीरत सिंह, महेंद्र सिंह,गुरसेवक सिंह, सुरेंद्र सिंह मुनक, एपीएस चौपड़ा पविंदर सिंह, के साथ तमाम प्रबुद्ध धार्मिक जन शामिल हुए।

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Kisan Union : भाकियू ने कतलाहेड़ी में किसान के रिहायशी मकान को नीलाम किए जाने के फरमान का किया विरोध

यह भी पढ़ें  : Agriculture Department : उपायुक्त ने जिला कृषि उत्पादन समिति की बैठक की _

Connect With Us: Twitter Facebook