Ram Rahim : सुनारिया जेल में बंद राम रहीम की बढ़ी परेशानियां, रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी करने के आदेशों की सुप्रीम कोर्ट अब करेगा जांच

0
1310
सुनारिया जेल में बंद राम रहीम की बढ़ी परेशानियां, रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी करने के आदेशों की सुप्रीम कोर्ट अब करेगा जांच
सुनारिया जेल में बंद राम रहीम की बढ़ी परेशानियां, रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी करने के आदेशों की सुप्रीम कोर्ट अब करेगा जांच

Ram Rahim Singh, रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सिंह की परेशानियां बढ़ सकती हैं. दरअसल, डेरा प्रमुख को रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी किया गया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि साल 2002 में डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में सीबीआई की कोर्ट द्वारा डेरा प्रमुख को दोषी कर दिया गया था.

डेरा मुखी को इस मामले में उम्र कैद की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन 28 मई 2024 को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा राम रहीम और बाकी 4 लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट हुआ सुनवाई को तैयार

हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती में देने वाली याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो चुका है. सोमवार को डेरा मुखी और बाकी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया गया है. इन्हे 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है. दरअसल, हाई कोर्ट राम रहीम और अन्य 4 लोगों को बरी किए जाने के आदेशों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जगसीर सिंह की ओर से उनके एडवोकेट सत्यमित्रा ने याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने डेरा मुखी और बाकी लोगों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.

यह था मामला

कथित तौर पर जो जानकारियां सामने आईं उनके अनुसार डेरा प्रमुख द्वारा डेरा मुख्यालय में महिलाओं का योग शोषण किया जा रहा है. इस मामले में एक गुमनाम पत्र सामने आया. इसमें डेरे के अनुयाई रणजीत सिंह का नाम सामने आया. माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर 10 जुलाई 2002 को कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलियान गांव में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.