खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक नए मुखी जसदीप गिल की जान को खतरा

Dera Beas Breaking News (आज समाज), अमृतसर। एक माह पहले डेरा ब्यास की गद्दी पर बैठे नए मुखी जसदीप सिंह गिल को जान का खतरा है। ऐसा खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद बताया गया है। इसी के चलते केंद्र सरकार ने डेरा ब्यास मुखी की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दे दी है। ज्ञात रहे कि डेरा ब्यास के करोड़ों अनुयायी हैं जो विश्व के कई देशों में फैले हुए हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने डेरा मुखी की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की ढील बरतने की कोताही नहीं की है। गौरतलब हो कि दो सितंबर 2024 को डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो की ओर से जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें : Punjab Mandi News : किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा : कटारूचक

इतने सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात

केंद्र सरकार द्वारा डेरा मुखी को जो जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है उसके तहत अब उनकी सुरक्षा में 10 से ज्यादा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, पुलिस कर्मियों सहित 55 कर्मियों का सुरक्षा कवर दिया जाएगा। यह सुरक्षा कर्मी हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार जब डेरा मुखी प्रवचन के लिए देश से बाहर जाएंगे तो उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी।

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का लिया है स्थान

ज्ञात रहे कि डेरा ब्यास पंजाब के सबसे पुराने और बड़े डेरों में से एक है। जो न केवल धार्मिक व अध्यात्मिक तौर पर अपनी विशेष पहचान रखता है बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी इसका काफी महत्व है। जसदीप सिंह गिल ने एक माह पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के आर्शिवाद से डेरा मुखी होने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले गुरिंदर सिंह ढिल्लों, जिन्हें उनके अनुयायी बाबा जी के नाम से भी जानते हैं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक प्रमुख थे। उन्होंने 1990 में अपने चाचा महाराज चरण सिंह का स्थान लिया था। जिसके बाद उन्होंने 34 साल तक डेरा की सेवा की और संगत का सत्संग से मार्ग दर्शन किया।

यह भी पढ़ें :  Punjab Crime Report : राज्य में छोटे अपराध पर लगाम लगाना जरूरी : डीजीपी

यह भी पढ़ें : Punjab News : राज्य के निजी सुरक्षा उद्योग को मजबूत करने की जरूरत : गुरकीरत