जीरकपुर,मेजर अली

आने वाले बरसात के मौसम के मध्य नजर सोमवार को वार्ड नंबर 11 में स्थित खाली पड़े बड़े प्लाटों तथा ड्रेनों की सफाई करवाई गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 11 के समाजसेवी गुरसेवक पूनिया ने बताया के बीते काफी समय से नगर कौंसिल प्रशासन को शिकायतें कर रहे हैं कि इस वार्ड की ड्रेनों तथा बड़े खाली पड़े प्लाटों की सफाई की जरूरत है। उनकी शिकायतों पर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते सोमवार के दिन उन्होंने अपने स्तर पर जेसीबी मशीन मंगवाकर बरसाती ड्रेनों की सफाई करवाई, क्योंकि बरसात के दिनों में अगर यह ड्रेन बंद हो जाए तो क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। जिससे बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने आगे बताया कि एक और पुरानी बंद ड्रेन है जिसकी सफाई पिछले 20 साल से नहीं करवाई गई। जो के जेसीबी मशीन से साफ नहीं की जा सकती। जिस संबंधी भी उन्होंने नगर कौंसिल प्रशासन को शिकायत की है कि इस ड्रेन की सफाई नगर कौंसिल द्वारा करवाई जाए जिसकी और भी नगर कौंसिल द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जब कि यह सारे कामों की जिम्मेवारी नगर कौंसिल की बनती है। यहां पर यह बात भी जिक्र योग्य है कि पिछले वर्ष बरसात के दिनों में क्षेत्र में पानी भरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी क्योंकि उस समय पानी में करंट आ गया था।
उन्होंने बताया कि उनके वार्ड नंबर 11 के लिए 8 सफाई कर्मचारी मिले हुए हैं, जिनको वार्ड में सफाई करने के लिए सिर्फ एक या दो दिन के लिए ही भेजा जाता है, जबकि चार से पांच दिन उनको डंपिंग ग्राउंड में काम करवाने के लिए भेजा जा रहा है। जिसके चलते वार्ड की अच्छे से साफ सफाई भी नहीं हो पाती।
गुरसेवक पूनिया ने आगे बताया के अब इस क्षेत्र के लोगों को बरसात के मध्य नजर बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बार घग्गर नदी की तरफ से पानी आने का कोई खतरा नहीं है। थोड़ा बहुत पानी पंचकूला के सेक्टर 20 तथा 21 की तरफ से आ सकता है क्योंकि घग्गर में जाने वाली ड्रेन के साथ इसके पानी को नहीं जोड़ा गया। इसलिए इस क्षेत्र में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।