आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार द्वारा डेरा बाबा जोध सचियार में निर्जला एकादशी का पर्व हर वर्ष की भांति बड़े स्तर पर मनाया गया। इस मौके पर ठंडे पानी की छबील लगाकर व जीरे के आलू का प्रसाद वितरित कर पूर्वजों को याद किया गया। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के महासचिव भाई सुरजीत सिंह भयाना ने बताया कि सैकड़ों लोगों ने डेरे पर आकर पूर्वजों के नाम से दान दक्षिणा की और उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर कमेटी के सभी सेवादारों ने बढ़ चढ़कर सेवा की।
कमेटी डेरा बाद जोध सचियार के सह सचिव भाई राकेश भयाना ने बताया कि कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के दौरान ठंडे पानी की छबील लगाई गई है। इस मौके पर हजारों लोगों ने ठंडा पानी पीकर बाबा जी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि लोगों को जीरे के आलू का प्रसाद भी वितरित किया गया । सह सचिव ने जानकारी देते बताया कि निर्जला एकादशी पर अपने पूर्वजों को याद कर आशीर्वाद लेते है। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने बाबा जी से आम जनता के परिवार में सुख शांति समृद्धि की अरदास की। इस अवसर पर सेवादार आशु ,महिंद्र, जसवंत, प्रदीप, हरनाम सिंह, अशोक भयाना, वीना व वीना कालड़ा के साथ अन्य सेवादारों ने भी सेवा कर पुण्य का लाभ उठाया।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल