Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa : सामाजिक खेल व अन्य क्षेत्रों में योगदान देने वाले सम्मानित

0
183
Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa
Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa

Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa,पानीपत : स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में स्वतंत्र में आयोजित किए गए 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।

 

सराहनीय योगदान देने सम्मानित किया

सम्मानित होने वालों में बाढ़ के कार्य में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस निरीक्षक राजेश मलिक बाढ़ के दौरान गांव को सुरक्षा प्रदान करने वाले पशुपालन विभाग के उप उप निदेशक संजय अंतिल, बाढ़ के बचाव कार्य में नागरिक सुरक्षा में भूमिका निभाने वाले सुनील, योग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रमेश चंद्र, नृत्य के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए राकेश कुमार, गोताखोर के तौर पर निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले राकेश, शहर में नैनो जंगल लगाने के कार्य करने वाले फ्लाइंग क्लब के नितिन, हरित क्रांति में सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले सुनील आर्य, खेती-बाड़ी के क्षेत्र में विजय कुमार, मत्स्य विभाग में नफे सिंह, बेजुबान जानवरों के उपचार खाने पीने में दवाइयों की मदद करने के समय में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पवन, वैष्णो महिलाएं स्वयं सहायता समूह की सुमन, सामाजिक सेवा में सविता, शिक्षा क्षेत्र से कुमारी तमन्ना, खेल क्षेत्र में विजेंद्र व कुमारी अक्षिता, कुश्ती में सागर, कानून व्यवस्था बनाने में इंस्पेक्टर दीपक, नरेंद्र व एलसआई आशा को सम्मानित किया गया।

 

 

 

Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa
Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa

 

सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली स्कूलों की टीम का हौसला बढ़ाया

स्वतंंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई परेड में प्लाटून हरियाणा पुलिस पुरूष वर्ग प्रथम, सर छोटू राम हैरिटेज स्कूल पानी की एनसीसी विंग ब्वायज की टीम द्वितीय स्थान पर व प्लाटून हरियाणा पुलिस महिला वर्ग की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली स्कूलों की टीम का विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने हौसला बढ़ाया है उन्हें सम्मानित किया।

 

 

 

Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa
Deputy Speaker Of The Legislative Assembly Ranveer Gangwa

थर्मल स्कूल की टीम का घुडसवारी में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों में एसडी विद्या मंदिर की टीम प्रथम,  प्रयागराज इंटरनेशनल की टीम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मडलौडा की टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुरु ब्रह्मानंद ऊंटला की टीम का योग में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर व थर्मल स्कूल की टीम का घुडसवारी में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। गैलंट्री अवॉर्ड के लिए जोगिंदर सिंह कैप्टन राजवीर सिंह, लेफ्टिनेंट रघबीर सिंह ,व हवलदार राजवीर सिंह को सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook