गगन बावा, गुरदासपुर :
नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह गंभीर है और अच्छे परिणाम लाने के लिए टीचर्स को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को डिप्टी डीईओ बलबीर सिंह की ओर से जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर नैस की तैयारियों को लेकर जमीनी स्तर पर स्कूलों में चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल पनियाड़ कन्या में टीचर्स के नैस के तहत चल रहे एक दिवसीय सेमिनार के दौरान बातचीत करते बताया की राष्ट्रीय स्तर पर 12 नवंबर को नेस का सर्वे होने जा रहा है। इसलिए अपने जिले और प्रदेश को अव्वल बनाने की सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने टीचर्स को योजनाबद्ध ढंग से तैयारी कराने और ऐसा माहौल बनाने के लिए कहा कि हर बच्चा भयमुक्त होकर प्रश्नों के जवाब दे सके। उन्होंने बताया कि नैस की परीक्षा वाले दिन सीबीएसई की ओर से तैनात निगरान भी स्कूलों में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर बीएमटी मनजीत सिंह, दिनेश शर्मा, अजय कुमार, मनदीप कौर आदि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.