सुमन, तोशाम :
उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने स्थानीय अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बुधवार को अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मंडी में साफ-सफाई, बिजली-पानी, बारदाने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्बाध रूप से जारी रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने दें, उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। उपायुक्त ने कहा कि मंडी में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए और इसके साथ-साथ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों के अनुसार किसानों की फसल का भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने व इसकी रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। मंडी में किसान अपनी बारी अनुसार ही फसल लेकर पहुंचे ताकि मंडी में अनावश्यक रूप से भीड़ न हो, इसके लिए किसानों को उचित माध्यम से सूचना दी जाए। उपायुक्त ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल उठान कार्य भी लगातार तेजी से करवाते रहें ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडी में शौचालयों, पीने पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मनीष कुमार फौगाट के अलावा डीएफएससी अनिल कालड़ा, मार्केट कमेटी सचिव अमनजीत सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।