Sangrur News (आज समाज)धूरी/संगरूर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत सब डिवीजन धूरी में करोड़ों रुपये की लागत वाली विभिन्न लोक समर्थक परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसी ही दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की आज उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल ने औचक समीक्षा की। उन्होंने धूरी शहर में ही लगभग करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सब डिविजनल अस्पताल धूरी के नये ब्लॉक और मॉडर्न लाइब्रेरी के निर्माण कार्य के लिए अधिकृत कार्यकारी एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर रोक लगायी जाये इस संबंध में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए धूरी में लगभग 21.65 की लागत से सब डिविजनल अस्पताल और मातृ एवं शिशु देखभाल भवन का एक नया ब्लॉक बनाया जा रहा है। ताकि यहां रहने वाले लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।
निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर जितिंदर जोरवाल ने एक्सियन पंजाब मंडी बोर्ड पुनीत शर्मा से संबंधित अस्पताल के अपग्रेडेशन को लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने धूरी शहर में बन रही मॉडर्न लाइब्रेरी के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।