आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बीती रात जिले के बापौली खंड के बहरामपुर गांव के खेतों में आए तेंदुए को पकड़ने के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए फॉरेस्ट रेंजर वीरेंद्र का हाल चाल जानने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान प्रेम अस्पताल पहुंचे। उपायुक्त ने रेंजर का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उनके साथ डॉ पंकज मुटनेजा भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि बीती शाम को बापौली खंड के बहरामपुर के खेतों में एक तेंदुआ घुस आया था।
घायल फॉरेस्ट रेंजर के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद
उसे पकड़ने के दौरान सनौली थाना प्रभारी के साथ ही फॉरेस्ट रेंजर वीरेंद्र और रोहतक से आई वन्य प्राणी विभाग की टीम के दो सदस्य घायल हो गए थे। इनमे से फॉरेस्ट रेंजर को गंभीर हालत में प्रेम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल फॉरेस्ट रेंजर के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त अन्य पुलिसकर्मी जो तेंदुए के हमले से घायल हुए थे उनको पार्क अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself