नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला की मंडियों में उठान कार्य का जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने अटेली तथा नारनौल की अनाज मंडी का निरीक्षण किया। मौसम खराब होने की वजह से सोमवार व मंगलवार को भी जिला प्रशासन का पूरा फोकस उठान कार्य पर रहेगा। इसी संबंध में उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि लगातार मौसम खराब होने की वजह से मंडियों में खरीद कार्य प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही उठान कार्य में भी परेशानी आ रही है। मंगलवार को अगर मौसम ठीक रहता है तो बुधवार से बाजरे की खरीद शेड्यूल के अनुसार होगी। जिन किसानों को बुलाया जाए वहीं किसान मंडियों में आएंगे। किसानों की सहूलियत के लिए मंडी के मुख्य द्वार पर ही गेटपास डेस्क के साथ ही हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। सभी मंडियों में यही व्यवस्था की गई है। किसान अपना शेड्यूल हेल्प डेस्क से देख सकता है। इसके अलावा किसान ई खरीद पोर्टल पर जाकर अपना शेड्यूल देख सकता है। वहीं अपना शेड्यूल बदल भी सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के किसान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। हरियाणा सरकार की पॉलिसी के अनुसार जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है उन किसानों की फसल हर हाल में खरीदी जाएगी। किसान शेड्यूल के अनुसार मंडियों में अपनी फसल लेकर आएं।
डीसी ने आज नारनौल तथा अटेली की अनाज मंडियों में बिजली, पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों में आढ़तियों की तरफ से तिरपाल आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। आढ़ती की जिम्मेदारी है कि हैफेड के गोदाम तक सही गुणवत्ता का बाजरा पहुंचे। डीसी ने किसानों से भी आह्वान किया है कि वे मंडी में अपनी फसल आने से पहले उसे अच्छी तरह से सुखा कर लाएं। बाजरे में 14 प्रतिशत से अधिक नमी नहीं होनी चाहिए।
अटेली मंडी के दौरे के दौरान डीसी ने डीएम हैफेड नीरज त्यागी को को उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए वहीं मंडी सचिव यदुराज यादव को निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित करें की किसी भी किसान की कोई फसल बारिश से खराब ना हो यदि कोई किसान कि फसल खराब होती है तो संबंधित आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई करे। प्रदेश में बाजरे की सबसे अधिक आवक अटेली मंडी में हो रही है जिले के लगभग आधे किसानों ने अटेली मंडी का रूख किया हुआ है। इस कारण अटेली मंडी में खरीद से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर अधिक दबाब है।
बारिश के कारण मंडी में उठान में समस्या आ रही है इस कारण नई आवक के लिए मंडी में बाजरा डालने के लिए जगह ज्यादा नहीं बची है। मंडी में पहले का ही 20000 क्विंटल बाजरा बकाया है जिसकी खरीद होनी बाकी हैं, खराब मौसम के कारण शुक्रवार को आए बाजरे की खरीद नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार सोमवार व मंगलवार भी खरीद नहीं है जिन किसानों ने सोमवार मंगलवार को बाजरा लाने की बुकिंग की हुई है वो ई खरीद पोर्टल पर अपनी बुकिंग रिशैडुल करें अन्यथा शुक्रवार के किसानों की तरह उन्हें भी कई दिन तक मंडी में इंतजार करना पड़ सकता है। जो किसान रिशैडुल नहीं कर पाता है और दिन निकल जाता है वो बाद में भी कोई अन्य तारिख चुन कर दोबारा शैडुल कर सकता है।
इस दौरान हैफेड के डीएम नीरज त्यागी, नारनौल अनाज मंडी की सचिव नुकुल यादव तथा अटेली अनाज मंडी के सचिव यदुराज यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि लगातार बूंदाबांदी होने के कारण खरीद कार्य प्रभावित हुआ है। जिला में रविवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के दौरान 41.8 एमएम बारिश हुई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नारनौल में 47, महेंद्रगढ़ में 49, कनीना में 35, अटेली में 62, नांगल चौधरी में 26 तथा सतनाली में 32 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से मौसम ठीक होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : बिक रहीं मिलावटी मिठाई, आप भी रहें सावधान
Fire In Sheikhpet Area, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शेखपेट इलाके में…
Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर अपने फैंस के…
कई उद्देश्यों को पूरा करता है वाणिज्य दूतावास : जयशंकर Bengluru News, (आज समाज), बेंगलुरु:…
Bigg Boss 18 Finale: शो बिग बॉस 18 का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर है।…
Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने…