कैथल : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने किया अनाज मंडी का औचक निरीक्षण धान खरीद की तैयारियों का लिया जायजा

0
449

मंडी में किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क
मनोज वर्मा, कैथल :
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि 1 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए खरीद एजैंसियों को दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं। ऐसे में किसानों को धान की फसल बेचने में किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए और हर प्रकार की सुविधा किसानों को अनाज मंडी में उपलब्ध करवाने व्यवस्था करें। किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, बिजली व विश्राम गृह की व्यवस्था की जाए। यह बात उपायुक्त प्रदीप दहिया नई अनाज मंडी के औचक निरीक्षण के दौरान बोल रहे थे। उपायुक्त ने किसानों की सुविधा के लिए मार्किट कमेटी के कार्यालय में बनाए गए हैल्प डेस्क रूम का भी निरीक्षण किया। किसानों को किसी तरह की कोई समस्या न आए इसलिए किसानों के लिए हैल्प डेस्क रूम बनाया गया है। मंडी के गेट पर किसानों के लिए गेट पास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। गेट पर किसानों को मास्क व सैनेटाइजर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी कक्ष भी बनाया गया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मार्किट कमेटी के सचिव सतबीर राविश को किसानों के लिए नया विश्राम गृह बनवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपज खरीद में पारदर्शिता व उठान के तुरंत बाद किसानों को भुगतान करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान मंडी एसोसिएशन के प्रधान श्याम लाल ने सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टिद्द जाहिर करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा दुरुस्त की गई हैं।

उपायुक्त ने किसानों से आह्वद्दान किया कि सभी किसान धान की फसल को मंडी में लेकर आने से पहले अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके लेकर आएं ताकि खरीद प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा ना आएं और फसल का पूरा भाव मिल सके। इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव सतबीर राविश, हैफेड के डीएम दिलबाग सिंह, मंडी प्रधान श्यामलाल, उप प्रधान धर्मपाल, डीएमईओ अभिनव वालिया आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त अनाज मंडी का भी किया दौरा पायुक्त प्रदीप दहिया ने नई अनाज मंडी के बाद अतिरिक्त नई अनाज मंडी का भी दौरा किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जाए। मुख्य गेट पर अनाज मंडी का बोर्ड लगाया जाए ताकि किसानों को अतिरिक्त अनाज मंडी की जानकारी मिल सके। किसानों के बैठने के लिए टैंट व शैड की व्यवस्था की जाए। साथ ही बिजली व पानी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाए।
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि खरीफ सीजन में जीरी खरीद व उठान के कार्य को सुचारू रूप से चलाने व किसानों द्वारा बेची गई फसल की अदायगी को ध्यान में रखते हुए अनाज मंडियों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।
उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम संजय सिंह को कैथल व पाई अनाज मंडी, एसडीएम नवीन कुमार को गुहला व सीवन अनाज मंडी, एसडीएम विरेंद्र ढुल को कलायत व राजौंद अनाज मंडी, जबकि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार राविश को पूंडरी व ढांढ अनाज मंडी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी अनाज मंडियों में व्यवस्थाएं सही हो, इसकी पूरी निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। किसानों के लिए मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय, हेल्प डेस्क, गेट पास व उठान से संबंधित सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह संबंधित आढ़तियों, खरीद एजेंसी वसचिव, मार्किट कमेटी से समन्वय स्थापित करके चालान फार्म जेनरेट करवाना सुनिश्चित करे ताकि किसानों को फसल अदायगी से संबंधित कठिनाई ना हो। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गये है कि वह संबंधित खरीद एजेंसी व राईस मिलर्स के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में खरीद की गई फसल का उठान करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिला स्तर पर धान खरीद के सफल संचालन हेतु ओवर आॅल इंचार्ज एडीसी समवर्तक सिंह को नियुक्त किया गया है।