उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बेसहारा पशुओं पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान का शुभारंभ

0
267
Deputy Commissioner Partha Gupta started the campaign to put reflector tape on destitute animals

सतीश बंसल, सिरसा:

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सिरसा शहर में सर्दी के मौसम में पशु सड़क पर आ जाते हैं और धूंध के कारण वाहन चालक पशुओं को देख नहीं पाते, ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसी समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद सिरसा व गौरक्षा सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से करीब 500 बेसहारा पशुओं पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।

गोवंश के संरक्षण के लिए योजनाएं

यह बात उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शनिवार को स्थानीय जिला जेल के पास गौरक्षा दल हरियाणा जिला सिरसा द्वारा मिशन रक्षा रिफ्लेक्टर अभियान का शुभारंभ करने उपरांत कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसहारा गोवंश को संरक्षण व बचाने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गई है। इसमें समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। नागरिक भी इस मुहिम में प्रशासन का सहयोग करें और पशुओं के खाने- पीने की चीजें सड़कों पर न डालें बल्कि गौशाला आदि में दान स्वरुप दें।

इस अवसर पर मौजूद

उन्होंने कहा कि गौवंश को बचाने और जिले को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए नागरिक पशुओं को गोद लेने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें। पशुओं को गोद लेने की यह मुहिम गौ वंश को बचाने तथा जिले को आवारा पशु मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर गौरक्षा दल जिला सिरसा के प्रधान वेद गोयल, पंकज सैन, उप निदेशक पशुपालन विभाग विद्या सागर बंसल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर परिषद पवन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े: स्व. इंदिरा गांधी की जयंती मनाई

Connect With Us: Twitter Facebook