DC Parth Gupta Statement गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, लिंगानुपात में हो बढ़ोतरी : डीसी पार्थ गुप्ता

0
424
DC Parth Gupta Statement

DC Parth Gupta Statement

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

डीसी पार्थ गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में सभी गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत होना चाहिए और लिंगानुपात में बढ़ोतरी होनी चाहिए, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाए। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में पीएनडीटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएनडीटी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले का लिंगानुपात 1000 लड़कों के पीछे 921 लड़कियां है जो कि काफी कम है।

DC Parth Gupta Statement

लिंगानुपात में समानता लाने के लिए प्रयास किए जाए। सबसे जरूरी है कि जिले में जितनी भी महिलाएं गर्भवती हो उनका रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए और आशा वर्कर व एएनएम के माध्यम से ऐसी महिलाओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जच्चा और बच्चा सुरक्षित रहे इसके लिए जरूरी है कि डिलीवरी संस्थान में हो। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जाए कि किस क्षेत्र में लिंगानुपात कम है उस क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जाए और ऐसे क्षेत्र की पीएचसी पर विशेष निगरानी रखे।

DC Parth Gupta Statement

उन्होंने निर्देश दिए कि अल्ट्रासाऊंड सैंटरों पर कड़ी नजर रखी जाए। यदि कोई अल्ट्रासाऊंड संचालक नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। लड़का-लड़की की जांच करवाने के लिए गर्भ में पल रहे बच्चे का अल्ट्रासाऊंड करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और 15 अप्रैल से पहले-पहले अल्ट्रासाऊंड केन्द्रों पर डकोए भेज कर रेड़ करें।

DC Parth Gupta Statement

उन्होंने जिला न्यायवादी को निर्देश दिए कि वह न्यायलय में पीएनडीटी व एमपीटी के मामलों की प्रमुखता से पैरवी करें ताकि दोषी किसी प्रकार से बच न सकें।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे जिला स्तर के कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर डीए धर्मचंद ने भी पीएनडीटी मामलों के बारें में उपायुक्त को विस्तार से बताया।

DC Parth Gupta Statement

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज