Faridabad News: पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने आमजन को नशे के बारे में किया जागरुक

0
14
Awareness about drug addiction
लोगों को जागरूक करने के उपरांत एक साथ।

(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस के थाना/चौकी व अपराध शाखा टीम ने नशा मुक्त भारत पखवाडा अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर आम जनता को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपयुक्त हृढ्ढञ्ज और उनकी टीम ने वीडियो वेन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देखकर जागरूक किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी एनआईटी के नेतृत्व में एनआईटी 2/3 के चौक पर नशे के दुष्परिणामों पर बनी लघु फिल्म को वीडियो वेन के माध्यम से आमजान को दिखलाकर जगरुक किया इसके साथ ही नशे के दुष्परिणामों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाकर जागरूक किया है।

वीडियो वेन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बारे अमाजन को पहुंचाया संदेश

पुलिस उपायुक्त एनआईटी ने बताया कि युवा नशे से दूर रहे। यदि आसपास कहीं नशा बिक रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अतिरिक्त आपके आसपास कोई नशा करता है तो उसका नशा छुड़वाने में सहयोग करें। अगर आप नशे से नही लडेगे तो ये आपके घर में भी आ सकता है। नशे से बचने के लिए हम सब को एक साथ नशे से लडना पडेगा।

फरीदाबाद पुलिस लगातार नशे से लोगो को बचान के लिए जागरूकता कैंप लगा रही है। फरीदाबाद पुलिस कि आमजन से अपील है कि नशा से दूर रहें और आपके आसपास यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने का काम करता तो तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 9050891508, पुलिस कंट्रोल रुम नम्बर 9999150000 व डायल 112 पर सूचना देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

SHARE