Deputy Commissioner Monika Gupta : डीसी ने सुनी 70 नागरिकों की समस्याएं

0
166
नागरिकों की समस्याएं सुनते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
नागरिकों की समस्याएं सुनते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही किया समाधान

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monika Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में 70 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत का मौका मुआयना करने के बाद उसकी रिपोर्ट मुझे भिजवाना सुनिश्चित करें।

अधिकारियों को दिये व्यक्तिगत रुचि लेकर शिकायतों का समाधान करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। अगर अधिकारी लोगों के साथ कनेक्ट रहेंगे तो उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर पाएंगे। अगर हम उनके कार्य जल्द से जल्द करेंगे तो कार्यालयों में भी अनावश्यक भीड़ नहीं आएगी।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार मदन लाल शर्मा, बीडीपीओ निशा तंवर, एसएमओ मोनू यादव, पशुपालन विभाग से एसडीओ बलजीत बंगालिया, सुपरिटेंडेंट सुदेश पूनिया, कृषि विभाग से गजानंद, पीडब्ल्यूडी से जेई अनिल कुमार, एसईपीओ प्रवीन कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से ध्यान सिंह, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, डीसी पीए सुनील, डीसी रीडर नवल, परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Rakhi Making Competition : सूरज स्कूल बलाना में हुआ राखी मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook