Deputy Commissioner Monika Gupta : हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

0
595
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • अवैध खनन व ओवरलोड नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • लगातार औचक निरीक्षण करें अधिकारी

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monika Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन तथा ओवरलोड पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिला के अधिकारी इसी प्रकार सतर्क रहें तथा लगातार फील्ड में औचक निरीक्षण करें। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद अधिकारियों को दिए।

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-रवाना को लेकर लगातार निरीक्षण करें। कोई भी वाहन ई-रवाना के बिना माल ढुलाई नहीं कर सकता। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में अवैध खनन तथा ओवरलोड किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार फील्ड में औचक निरीक्षण करें। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि ओवरलोड व अवैध खनन के मामले में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर सख्त निगरानी रखें। यहां पर खड़ी सभी गाड़ियों की निगरानी के लिए अपने निरीक्षकों की जिम्मेदारी तय की जाए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, आरटीए सचिव राजकुमार तथा जिला खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Dental Check-Up Camp : पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए आज से सैनिक रेस्ट हाउस में दंत जांच शिविर

यह भी पढ़ें : RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook