Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Commissioner Monika Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज उपायुक्त कार्यालय में आमजन की 12 शिकायतें सुनी तथा अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायत दूर करने के निर्देश दिए।
डीसी ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि जो भी शिकायतें हैं प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द उसका समाधान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो आमजन किसी कार्य के लिए कार्यालय में आते हैं उन्हें अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में प्रेरित करें ताकि वे उन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर आमजन ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे, जमीन बंटवारे व फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के बारे में अपनी समस्याएं रखी। डीसी ने जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 1 June 2023 : मेष राशि वालों को आज ऑफिस में विवाद से बचना चाहिए.उन्हें करियर में बड़ा लाभ हो सकता है
Connect With Us: Twitter Facebook